आयकर विभाग,जयपुर के कर्मचारियों के लिए रक्तदान षिविर एवं हैल्थ चैकअप
आयकर विभाग के सभी कर्मचारियों के लिए एक ब्लड डोनेशन कैम्प और हैल्थ चैकअप कैम्प नव केन्द्रीय राजस्व भवन,जयपुर में 03 मार्च,2017को हैल्दी स्माइल्स गु्र्रप(डाॅक्टर्स का एक समूह) द्वारा आयोजित किया गया। कैम्प का आयोजन प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त,श्रीमती अमीता सैनी तथा श्री शैलेन्द्र शर्मा,अपर आयकर आयुक्त के कुशल नेतृत्व में किया गया। विभिन्न मेडिकल संस्थाओं से लगभग बीस प्रख्यात डाॅक्टर्स ने कैम्प में अपनी सेवाएॅं प्रदान कीं। कैम्प में विभाग के लगभग 600 कर्मचारियों एवं अधिकारियों द्वारा हिस्सा लिया गया। हैल्थ चैकअप में डैन्टल,आर्थोपेडिक,होम्योपैथिक,गाइनोकाॅलाॅजी , फिजियोथैरेपी,ईएनटी,कार्डियक,डायट काउन्सलिंग इत्यादि शामिल थे। जाॅंचों में शुगर,बीपी,हीमोग्लोबिन,बीएमआई,ईसीजी,नेत्रजांच इत्यादि शामिल थे। डाॅक्टर्स ने एक स्वस्थ एवं तनाव मुक्त जीवन शैली अपनाने का सुझाव सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिया।
इसी दिन एक ब्लड डोनेशन कैम्प भी आयोजित किया गया जिसमें कर्मचारियों ने 35 यूनिट रक्त दान किया।
संपूर्ण संग्रह