आयकर विभाग राजस्थान मे आयकर दिवस 2017 का आयोजन
आयकर विभाग की स्थापना का 157 वां “आयकर दिवस” दिनांक 24 जुलाई 2017 को आयोजित किया गया । इस दिन का आयोजन पूरे उत्साह के साथ सम्पूर्ण भारत मे किया गया। राजस्थान क्षेत्र में यह दिवस 45 स्टेशनों पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न गतिविधियां/कार्यक्रम आयोजित किए गए । राजस्थान के सभी 45 स्टेशनों पर 24 जुलाई को विभिन्न स्कूलों मे विभाग के अधिकारियों एवं स्कूली बच्चो के बीच परस्पर बातचीत के सत्र आयोजित किए गए। सभी 45 स्टेशनों के विभिन्न स्कूलों मे “राष्ट्र निर्माण में आयकर की भूमिका” विषय पर निबंध/पोस्टर प्रतियोगिताएंआयोजित की गईं। प्रतियोगिताओं के विजेताओं को 24 जुलाई को विधिवत रूप से पुरस्कार प्रदान किए गए ।
लगभग सभी स्टेशनों पर व्यापार/उद्योग असोसिएशनों,सी.ए./बार संघ के साथ बैठकें आयोजित की गईं। जयपुर,जोधपुर तथा उदयपुर जैसे मुख्य स्टेशनों पर कर संगोष्ठियां आयोजित की गईं जिनमे विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा विभाग की उपलब्धियों तथा भावी दिशा ओंपर प्रस्तुतियां दी गईं।
जयपुर मे निम्नलिखित कॉलेजों एवं स्कूलों में एक घंटे का पारस्परिक संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया –
.
क्र.स. | कॉलेज/स्कूल का नाम | अधिकारियों का नाम |
1. | नीरजा मोदी स्कूल,मानसरोवर,जयपुर | 1.श्री एस.के.जैन आयकर उपायुक्त |
2.श्रीमती ज्योति खन्ना,आयकर अधिकारी | ||
2. | एम. पी. एस., जवाहर नगर,जयपुर | 1.श्री राधेश्याम वर्मा,आयकर अधिकारी |
2.श्री चेतन लाल रैगर,आयकर अधिकारी | ||
3. | इण्डिया इंटरनेशनल स्कूल, अग्रवाल फार्म,जयपुर | 1.श्री राजसिंह मील,स. आ. आ. |
2. श्री राकेश घीया,आयकर अधिकारी | ||
4. | कॉमर्स कॉलेज,जयपुर | 1.सुश्री रोशन्ता मीना,सं. आ. आ. |
2. सुश्री शोभना मीना,सं. आ. आ. | ||
5. | सैंट ज़ेवियर स्कूल, जे. एल. एन. मार्ग,जयपुर | 1. श्री प्रवीण मित्तल,आयकर उपायुक्त |
2. श्री आलोक जैन,आयकर अधिकारी | ||
6. | परिष्कार कॉलेज,मानसरोवर,जयपुर | 1. श्री राजेंद्र सिंह, अपर आयकर आयुक्त |
2. श्री जयनारायण शर्मा,आयकर अधिकारी |
इसके अतिरिक्त जयपुर के निम्नलिखित 10 स्कूलों मे श्राष्ट्र निर्माण में आयकर की भूमिका श्विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई.
1- रावत बाल विद्यालय सोडाला जयपुर
2- नीरजा मोदी स्कूल,मानसरोवर,जयपुर
3- सुबोध पब्लिक स्कूल,रामबाग जयपुर
4- ज्ञानविहार स्कूल,मालवीय नगर जयपुर
5- माहेश्वरी पब्लिक स्कूल,जवाहर नगर जयपुर
6- एस. जे. पब्लिक,स्कूल जनता कॉलोनी,जयपुर
7- सेंट्रल एकेडमी स्कूल,अम्बाबाड़ी,जयपुर
8-रिया इंटरनेशनल एकेडमी,सांगानेर,जयपुर
9-विनायक विद्यापीठ, सांगानेर,जयपुर
10- सेंट एडमन्ड्स पब्लिक स्कूल,जवाहर नगर,जयपुर
उपरोक्त स्कूलों में से प्रत्येक को 50 शीटें उपलब्ध करवाई गई तथा 2 उत्कृष्ट पोस्टर चुने गए तथा श्री बी. के. गुप्ता आयकर आयुक्त (अपील)-1 जयपुर को भेजेगए ;जिन्होने नेहा बाफना,सुबोध पब्लिक स्कूल रामबाग जयपुर,चाहत बोधराजप्रेमप्रकाशी,नीरजा मोदी स्कूल मानसरोवर जयपुर तथा प्रांजल गुप्ता एम.पी. एस. जवाहर नगर,जयपुर द्वारा बनाए गए तीन उत्कृष्ट पोस्टरों को चुना जिन्हे 24 जुलाई को कर सेमिनार के दौरान पुरस्कृत किया गया ।
24 जुलाई की अपराहन को आयकर हाल,नव केंद्रीय राजस्व भवन,जयपुर मे एक कर – संगोष्ठी आयोजित की गई,जिसमे व्यापार/उद्योग असोसिएशन,इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंटस ऑफ इंडिया,राजस्थान कर सलाहकार असोसिएशन,राजस्थान चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों ने भाग लिया ।
इसी दिन की शाम, “कर-तरंग सांस्कृतिक संध्या” आयोजित की गयी जिसमें प्रतिभागियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । यह कार्यक्रम बिड़ला ऑडिटोरियम,जयपुर में आयोजित किया गया,जिसका उदघाटन श्री संतोष कुमार सिंह-प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त, राजस्थान,जयपुर द्वारा किया गया । इनके अतिरिक्त आयकर अधिकारियों/कर्मचारियो,विभिन्न व्यापार असोसिएशनों के सदस्यों,फेडरेशन ऑफ इंडियन चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की),राजस्थान कर सलाहकार असोसियेशन(आर टी सी ए ),कर बार असोसियशन,जयपुर के सदस्य भी इस कार्यक्रम मेँ उपस्थित रहे ।
संपूर्ण संग्रह