भिवाडी में नए आयकर कार्यालय का उद्घाटन
दिनांक 30.06.2016 को अलवर के भिवाडी में नए आयकर भवन का उद्घाटन श्री के.सी.जैन,भा.रा.से. . माननीय प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त राजस्थान द्वारा किया गया।
इस कार्यालय का निर्माण ‘‘ आयकर विभाग के कर्मचारियों के लिए अच्छी संरचना उपलब्ध कराने तथा कार्य करने हेतु अच्छे माहौल को उपलब्ध कराने‘‘ की भारत सरकार की नीति के अनुरूप है।
उद्घाटन कार्यक्रम में श्री एस.के.दास,प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त,अलवर, श्री बी.एल.यादव,अपर आयकर आयुक्त,रेंज-2,अलवर,श्री जय सिंह,संयुक्त आयकर आयुक्त,रेंज -1,अलवर तथा विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उद्घाटन स्थल पर उपस्थित थे।
इस अवसर पर भिवाडी मैनुफैक्चरिंग असोसिएषन(बीएमए),केन्द्र सरकार/राज्य सरकार अधिकारियों तथा प्रतिनियुक्त व्यपारियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।